नगर पंचायत नगर में सांसद हरीश द्विवेदी और अध्यक्ष नीलम सिंह ने 42 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
नगर पंचायत नगर में सांसद हरीश द्विवेदी और अध्यक्ष नीलम सिंह ने 42 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत नगर में शनिवार को अध्यक्ष नीलम सिंह राना की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सांसद हरीश द्विवेदी ने नगर पंचायत नगर की 42 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कहा कि कम समय में नगर में विकास की तेज गति सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मोदी और योगी सरकार में गरीब कल्याण प्राथमिकता में है। सांसद ने नगर पंचायत नगर के विकास में हर सम्भव सहयोग की वचनबद्धता व्यक्त किया। जनसमुदाय की मांग पर सांसद ने नगर पंचायत नगर को आदर्श नगर पंचायत बनवाने की घोषणा किया। भाजपा जिला प्रभारी अशोक सिंह और भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार विकास के कीर्तिमान गढ़ रही है। पूर्व विधायक रवि सोनकर ने नगर पंचायत चुनाव में अच्छा प्रतिनिधि चुनने के लिए जनता को बधाई दिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने सांसद हरीश द्विवेदी से अनुरोध किया कि अमर शहीद की ऐतिहासिक भूमि नगर पंचायत नगर को भारत के मानचित्र पर स्थापित करने में सहयोग करें। उन्होंने नगर वासियों की सुविधा के लिए शव वाहन, शहीद स्थल राजकोट का विकास, नगर दुर्गा मन्दिर के तालाब का सुंदरीकरण,लोक निर्माण विभाग की सड़कों का चौड़ीकरण सहित बिनिन्न मांगो किया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने अतिथियों का स्वगत करते हुए सभी आगंतुकों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब केपूर्व अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर सभी सभासद सहित राना नागेश प्रताप सिंह,, विजय श्रीवास्तव, संतोष मिश्र,मीना पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद सिंह, प्रेम प्रकाश चौधरी, जगदीश पाण्डेय,अनिल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।