बुलंदशहर विस्फोट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घर से मिली नोट गिनने की दो मशीन, इस विस्फोट में हुई थी चार की मौत
यूपी के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार को एक कैमिकल बनाने की फैक्ट्री में जोरदार धमाका आसपास के मकानों के खिड़की दरवाजे भी हिले।करीब 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हादसा इतना जबरदस्त मरने वाले लोगों के शरीर के चिथड़े दूर-दूर तक बिखरे।
बुलंदशहर मकान में विस्फोट के बाद बम निरोधक दस्ते ने कई जगह छापेमारी की बड़ी मात्रा में आतिशबाजी बनाने में काम आने वाला केमिकल बरामद किया है। राजकुमार के घर से नोट गिनने वाली दो मशीन भी मिलने की खबर मिल रही है। बुलंदशहर विस्फोट के मुख्य आरोपी राजकुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
जिले के तहसील सदर के अंतर्गत गांव ढकौली में दक्ष गार्डन में पीछे की तरफ खेत के बीच में एक भवन में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ। इस हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ब्लास्ट होने से भवन जमींदोज हो गया जिसमें 04 लोगों की मृत्यु हो गई। फोरेंसिक जांच टीम द्वारा भी घटना के साक्ष्य एकत्रित किये जाने के बाद कार्रवाई जारी है।