दबिश देने पहुंची पुलिस टीम से चेयरमैन की झड़प
दबिश देने पहुंची पुलिस टीम से चेयरमैन की झड़प
उप्र बस्ती जिले में रुधौली नगर पंचायत के नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड में एक महिला के अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर पुलिस दबिश देने पहुंची। जहां बचाव में खड़े नगर पंचायत चेयरमैन धीरसेन निषाद से पुलिस कर्मियों की झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दीवान दिग्विजय सिंह एवं आरक्षी अभिलाष प्रताप सिंह नगर पंचायत के नेताजी सुभाष चंद्र बोस वार्ड निवासी कबूतरा देवी के घर दबिश देने पहुंचे। उसी वार्ड में चुनावी जन संपर्क कर रहे चेयरमैन धीरसेन निषाद को सूचना मिल गई। जहां वह तुरंत पहुंच गए। प्रकरण में एक ओर पुलिस का कहना है कि दबिश के दौरान कबूतरा देवी के घर से 28 सीसी देसी शराब बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना रुधौली पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर चेयरमेन धीरसेन निषाद का कहना है कि प्रकरण की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां महिला अपने किराने की दुकान पर मौजूद थी। उसकी दुकान से नमकीन इत्यादि खरीद कर कुछ लोग वहां शराब पी रहे थे। घर के बगल कुछ दूरी पर देसी शराब के कुछ खाली डब्बे पड़े हुए थे। पुलिस उसी के आधार पर महिला को दोषी बता रही है।