ई-रिक्शा की ठोकर से टूटा बभनान रेलवे क्रॉसिंग का गेट

ई-रिक्शा की ठोकर से टूटा बभनान रेलवे क्रॉसिंग का गेट

उप्र बस्ती रेलवे गेट को बंद करते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ई-रिक्शा चालक रेलवे गेट को तोड़ते हुए भाग निकला। आरपीएफ ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। ई-रिक्शा चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया।मंगलवार की सुबह 9.50 बजे गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे गेट संख्या 222 ए को गेटमैन प्रकाश कुमार बंद कर रहा था। इसी बीच दक्षिण से उत्तर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ई-रिक्शा रेलवे गेट के दक्षिणी बंबू को तोड़ते हुए भाग निकला। गेटमैन ने स्टेशन मास्टर व आरपीएफ बभनान को सूचना दी। मौके पर आरपीएफ ने आसपास ई-रिक्शा की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। अंतत अज्ञात ई-रिक्शा के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान हरीराम यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।

Back to top button