ई-रिक्शा की ठोकर से टूटा बभनान रेलवे क्रॉसिंग का गेट
ई-रिक्शा की ठोकर से टूटा बभनान रेलवे क्रॉसिंग का गेट
उप्र बस्ती रेलवे गेट को बंद करते समय तेज रफ्तार अनियंत्रित ई-रिक्शा चालक रेलवे गेट को तोड़ते हुए भाग निकला। आरपीएफ ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। ई-रिक्शा चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया।मंगलवार की सुबह 9.50 बजे गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर स्थित बभनान रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे गेट संख्या 222 ए को गेटमैन प्रकाश कुमार बंद कर रहा था। इसी बीच दक्षिण से उत्तर की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ई-रिक्शा रेलवे गेट के दक्षिणी बंबू को तोड़ते हुए भाग निकला। गेटमैन ने स्टेशन मास्टर व आरपीएफ बभनान को सूचना दी। मौके पर आरपीएफ ने आसपास ई-रिक्शा की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। अंतत अज्ञात ई-रिक्शा के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान हरीराम यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।