बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के 51 फीसदी छात्र फेल, खतरे मे पड सकती है कालेज की मान्यता
बांदा जिले में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के 51 फीसदी छात्र फेल हो गये। कालेज के परीक्षा परिणामों नें सबको चौंका दिया हैं।एमबीबीएस प्रथम वर्ष का परिणाम रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज के लिए दुखदाई रहा। खराब परिणाम से मेडिकल कॉलेज की मान्यता खतरे में पड़ सकती है। फेलियरों का लंबी लिस्ट से पर काॅलेज प्रशासन तरह-तरह की दलीलें दे रहा है।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 2021-22 में अध्ययनरत 100 छात्रों में 51 फेल हो गए हैं। 49 छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं। दलील दी जा रही है कि बीच सत्र में प्रोफेसरों के स्थानांतरण से पढ़ाई पर ज्यादा असर पड़ा है। नए प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर यहां आए तो उन्हें समझने में दो-तीन हफ्ते का समय निकल गया। इन्हीं सब कारणों से परिणाम बेहतर नहीं रहा।
मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार यादव ने बताया कि अगली परीक्षा का परिणाम बेहतर बनाने के लिए कवायदें शुरू की गई हैं। साथ ही मेडिकल काॅलेज के सभी चिकित्सा शिक्षकों के साथ बैठक करके खराब परिणाम की समीक्षा की जाएगी।