ट्रस्ट की संपत्तियों और खातों का संचालन होगा पारदर्शी – मुतवल्ली गुलाम मुर्तजा
ट्रस्ट की संपत्तियों और खातों का संचालन होगा पारदर्शी - मुतवल्ली गुलाम मुर्तजा
उप्र बस्ती जिले के खैर ट्रस्ट वक्फ के नवागत मुतवल्ली गुलाम मुर्तजा खान ने प्रेस वार्ता में कहा कि वक्फ बोर्ड ने पहली बार उच्च शिक्षा प्राप्त बैंक के अवकाश प्राप्त आफिसर को मौका दिया है। ऐसे में प्रयास होगा कि ट्रस्ट की संपत्तियों और खातों का संचालन तथा उसके रखरखाव को पारदर्शी रखा जाए। कौम के लोगों को जागरूक करके स्व. खैर की स्थापित ट्रस्ट प्रॉपर्टी के विकास में सहभागी बनाया जाए। नवागत मुतवल्ली बृहस्पतिवार को शहर के एक होटल सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि उनका लक्ष्य संपति की सुरक्षा, संरक्षण, विकास और शिक्षा जगत में इसकी उपयोगिता साबित करना है। बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के स्थानीय शाखा में विभिन्न नामों से वक्फ संख्या- 38 के चार खाते संचालित हो रहे थे, जब मैंने कार्यभार संभाला तो खातों में महज एक लाख सात हजार रुपये शेष है। कहा कि जिन लोगों ने खैर ट्रस्ट की संपत्तियों जबरन कब्जा कर रखा है अथवा किराए के बड़े बकायेदार हैंं तत्काल अपना कब्जा हटा लें। जबकि बकाएदार अपना बकाया यथाशीघ्र जमा कर दें। यदि ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए सख्ती से निपटा जाएगा।