तालाब की खुदाई को लेकर प्रधान पर हमला

तालाब की खुदाई को लेकर प्रधान पर हमला

उप्र बस्ती जिले में हर्रैया-बभनान रोड स्थित हसीनाबाद चौराहे पर रविवार शाम छह बजे बड़ेरिया कुंवर के प्रधान विक्रमाजीत वर्मा की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का कारण गांव में जेसीबी से तालाब की खुदाई करना बताया गया। तालाब की खुदाई के समय पुलिस मौजूद बताई जा रही है, इस कारण विरोध कर रहे ग्रामीण आक्रोशित थे। मौके पर खुदाई बंद होने के बाद निकले प्रधान की चौराहे पर मारपीट कर घायल कर दिया।
बडेरिया कुंवर गांव पंचायत के प्रधान पर तालाब की बिना खुदाई किए धन निकालने का आरोप है। आरोप की पुष्टि एडीओ की जांच में हुई। नोटिस मिलने पर वह जेसीबी से खुदाई करा रहे थे। मौके पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो पैकोलिया पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें रोक दिया। इसी बात को लेकर प्रधान समर्थक व शिकायतकर्ता आमने-सामने हो और प्रधान की हसीनाबाद चौराहे पर पिटाई कर दी गई। मारपीट की घटना उस समय हुई जब ग्राम प्रधान विक्रमाजीत वर्मा हसीनाबाद बाजार में लगभग पांच बजे एक मिष्ठान भंडार पर चाय पी रहे थे। बताया जाता है कि उसी समय वहां पर एक कार से चार-पांच लोग पहुंचे। लाठी डंडे से लैश लोगों ने दुकान पर बैठे ग्राम प्रधान की जमकर पिटाई कर दी। प्रधान के लहूलुहान होने पर वह फरार हो गए। चौकी की पुलिस तत्काल पहुंची और चोटहिल ग्राम प्रधान को इलाज के लिए उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया भेजा। थाना प्रभारी संध्या रानी तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Back to top button