यूपी के बांदा जिले में फर्जी आरटीओ बनकर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले 4 लोग गिरफ्तार
3हजार नगद,तलवार,और बोलेरो जीप बरामद
यूपी के बांदा जिले में फर्जी आरटीओ बनकर मोरंग भरे ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले 4 लोगों को गिरवां पुलिस ने एक बोलेरो जीप समेत गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 3000 रुपये नगद और एक तलवार भी बरामद की है। एक ब्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
गिरवां एसओ प्रेमशंकर शुक्ला ने बताया कि नरैनी- बांदा रोड पर बड़ोखर बुजुर्ग गांव के पास मंगलवार को सुबह एक सफेद रंग की बोलेरो के साथ 5 लोग खड़े थे। जो वाहनों को रोकने के बाद उनसे कागजात मांगते थे। कागजात न होने पर अवैध वसूली कर रहे थे। यह लोग ज्यादातर बालू भरे ट्रकों को रोक रहे थे। जब स्थानीय लोगों को इनके अधिकारी होने पर शक हुआ तो उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद गिरवा थाने के एसआई हरिश्चंद्र ने दल बल के साथ इस गिरोह की घेराबंदी की। पुलिस को देख कर सब भागने लगे। पुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया। एक व्यक्ति मौके से भाग गया।
एसओ शुक्ला के मुताबिक पकड़े गए लोगों में इसी थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग निवासी देव नारायण तिवारी ,ग्राम बांधा पुरवा निवासी आदिल सिंह, अवधेश त्रिवेदी,और नासिर शामिल है। पकड़े गए आरोपितों से थाने में पूछताछ की जा रही है। एसओ ने बताया कि इस इलाके में काफी दिनों से फर्जी अधिकारी बनकर वाहनों से अवैध वसूली की खबर मिल रही थी। इसी आधार पर इस गिरोह पर पुलिस नजर रख रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर अवैध धन की उगाही कर रहे गिरोह को पकड़ा गया है। यह लोग कहां कहां अवैध वसूली कर रहे थे ,इस मामले की जांच की जा रही है।