तीन चिकित्सकों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
तीन चिकित्सकों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरैया थना क्षेत्र के कुथिंया गांव निवासी अतुल तिवारी ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपनी भाभी रूपा पत्नी राहुल तिवारी का प्रसव कराने के लिए 31 मार्च 2023 को छावनी स्थित शर्मा हास्पिटल ले गए। डा. सुशील शर्मा एवं शोला शर्मा की देखरेख में उन्हें एडमिट कराया। जांच के बाद उन्हें बताया गया कि नार्मल डिलीवरी की पूरी उम्मीद है। यदि किसी मेडिकल उपकरण की जरूरत पड़ी तो उनके पास उपलब्ध है। बताया कि उनकी भाभी को डा. सुशील शर्मा व शीला शर्मा द्वारा लेबर रूम ले जाया गया
लेकिन काफी समय निकल जाने पर स्थितियों से अवगत नहीं कराया गया। शाम 4.50 बजे बताया गया कि लड़का पैदा हुआ है, जिसे आक्सीजन की जरूरत है, इसे लेकर कहीं बाहर जाइए। आरोप लगाया कि नवजात की मौत प्रसव के दौरान ही लापरवाही बरतने से हो गई थी। वह और उनका परिवार जब प्रसव कक्ष में गया तो पाया कि वहां एक्सपायर दवा की शीशियां बिखरी थी। प्रसव पूर्व अल्ट्रासाउंड जांच भी कराया गया था। शर्मा हास्पिटल छावनी के संचालक एवं अन्य चिकित्सकों ने आर्थिक प्रलोभन में आकर कार्य में लापरवाही की, जिससे नवजात की मृत्यु हो गई। न्यायालय ने मामले में छावनी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेयना का निर्देश दिया, जिसके क्रम में पुलिस ने निजी अस्पताल के संचालक डा. सुशील शर्मा, उनकी पत्नी डा. शीला शर्मा, डा. आशुतोष शर्मा व साम शर्मा पत्नी अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है