बस्ती के एसपी ने इन थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र,
बस्ती के एसपी ने इन थाना प्रभारियों के बदले कार्यक्षेत्र,
उप्र बस्ती जिले के लोकसभा चुनाव से पहले एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने 11 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए कुल 18 दारोगा और निरीक्षक का स्थानांतरण किया।
शहर कोतवाल चन्दन कुमार को रुधौली थाने का इंचार्ज बनाया गया है। दूसरे जिले से आए विजय कुमार को कोतवाली का प्रभार दिया गया है। राजकुमार राजभर को गौर, उपेन्द्र मिश्र को सोनहा, राजेश तिवारी को छावनी, जयबर्धन सिंह को नगर, इंसपेक्टर दिनेश चन्द्र चौधरी को वाल्टरगंज का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। छावनी में उपनिरीक्षक चन्द्रकांत पांडेय को दुबौलिया, सुनील कुमार गौड़ को लालगंज, अभिमन्यू सिंह को मुंडेरवा और रामफल चौरसिया को वाल्टरगंज हटा कर पैकोलिया थाने की कमान सौंपी गई है।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा रहे विनोद मिश्र को आइजीआरएस, एसएचओ पैकोलिया संध्यारानी तिवारी को हरैया महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, एसओ नगर संतोष कुमार गौड़ को प्रभारी न्यायालय सम्मन सेल, एसओ दुबौलिया नारायन लाल व एसओ मुंडेरवा कमलेश कुमार गौड़ को क्राइम ब्रांच, एसओ लालगंज जितेन्द्र सिंह को सम्मन सेल में भेजा गया है। एसपी तीने दिनों के अंदर सभी थानो में फेरबदल है।