पैर फिसलने से सरयू नदी की धारा में बह गया युवक

पैर फिसलने से सरयू नदी की धारा में बह गया युवक

उप्र दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया चांदपुर बंधे की बाढ़ चौकी के पास बने ठोकर पर पैर फिसल जाने से एक 32 वर्षीय युवक सरयू नदी में गिर गया। नदी की धारा इतनी तेज थी कि गिरते ही वह लापता हो गया। मौके पर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की लेकिन समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया।

जानकारी के अनुसार दुबौलिया कस्बे के निवासी राजकुमार उर्फ कल्लू चाट की दुकान करने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनका पत्नी रीता देवी से बस्ती न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। उनकी पत्नी रीता दो बच्चों को लेकर अपने मायके में बैरागल रहती है। रोज की तरह बुधवार सुबह राज कुमार साइकिल से कटरिया चांदपुर बंधे की बाढ़ चौकी के पास शौच के लिए गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार ठोकर के पास पैर फिसलने से वह सरयू नदी में गिर गए। फिसलते ही वह नदी की तेज धारा में चले गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। साइकिल और चप्पल नदी के किनारे मिला है। सरजू नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है। एसएचओ विनोद कुमार का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button