मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया- विधायक अजय सिंह
मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया- विधायक अजय सिंह
उप्र बस्ती जिले में हरैया के विधायक अजय सिंह ने केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर मंगलवार को डाक बंगले पर प्रेस वार्ता किया कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से विकास की रफ्तार में अभूतपूर्व तेजी आई है। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने गरीब, किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रही है। योजनाओं का सीधा लाभ मिलने से लोगों का सरकार की नीतियों पर विश्वास बढ़ा है। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, गैस और बिजली कनेक्शन देकर सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर में सुधार किया है। निशुल्क खाद्यान्न वितरण के कारण ही घर-घर में खुशहाली आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख लगातार मजबूत हो रही है। चारो सड़को का जाल बिछ गया है।जिससे रोजगार और विकास को बल मिल रहा है। कहा कि क्षेत्र में भगवान राम की उद्भवस्थली मखौड़ा धाम से लेकर श्रृंगीनारी, रामरेखा, रानीपुर, चकोही, तपसी धाम कसैला आदि को पर्यटन की दृष्टि से विकासित किया गया है। मनोरामा नदी पर दर्जनभर नए पुल का निर्माण कराया गया है। परशुरामपुर के बसेवाराय में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण पूरा हो चुका है, इंडोर स्टेडियम बनाने पर काम चल रहा है। गौर में किशोरी से हुई दरिंदगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे घटनाएं समाज में घृणा पैदा करने का काम करती है। मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होनी चाहिए। ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले। मौके पर परशुराम सिंह मुन्ना, रमाकांत सिंह, अर्जुन सिंह, राम ललित पांडेय आदि मौजूद रहे।