मखौड़ा धाम बनेगी जिले की पांचवीं तहसील शासन को भेजा प्रस्ताव

मखौड़ा धाम बनेगी जिले की पांचवीं तहसील शासन को भेजा प्रस्ताव

उप्र बस्ती जिले में मखौड़ा धाम को पांचवीं तहसील बनाने की प्रशासन कार्रवाई शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन यूपी राजस्व परिषद को तहसील बनाने का प्रस्ताव भेजा है। बस राजस्व परिषद से स्वीकृत मिलने का इंतजार है। सूबे की सबसे बड़ी हर्रैया तहसील के परशुरामपुर और विक्रमजोत ब्लॉकों को काटकर मखौड़ा धाम को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। नई तहसील में इन दो ब्लॉकों के 571 राजस्व ग्राम और 41611 हेक्टेअर क्षेत्रफल को शामिल किया गया है। तहसील का नक्शा और इससे जुड़ने वाले ग्रामों और राजस्व कर्मियों का ब्योरा भी साथ में भेजा गया है। डीएम ने प्रियंका निरंजन बताया कि शासकीय और जनहित को देखते हुए मखौड़ा धाम को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव राजस्व परिषद भेज दिया गया है।
नई तहसील बनने पर हर्रैया तहसील के विक्रमजोत और परशुरामपुर के 571 राजस्व गांवों को लिया गया है। 41611 हेक्टेअर क्षेत्रफल जिसमें कृषि योग्य 31061 क्षेत्रफल व 3,47,408 जनसंख्या नई तहसील की होगी। चार आंशिक थाने होंगे छावनी, परशुरामपुर, दुबौलिया व हर्रैया शामिल हैं
————————
विधायक अजय सिंह ने बताया कि तहसील मुख्यालय बनाने के लिए भूमि की कमी नहीं है। तहसील बनने से पौराणिकऔर पर्यटन स्थल पर रोजगार के अवसर बढ़ेगे और लोगो को सरकारी कामो को दौड़ना नही पड़ेगा।

Back to top button