ट्रैक्टर की चपेट में आने से पति की मौत पत्नी घायल

ट्रैक्टर की चपेट में आने से पति की मौत पत्नी घायल

उप्र बस्ती जिले में बस्ती-बांसी मार्ग पर वाल्टरगंज थानांतर्गत बसडीला गांव के सामने रविवार को गेहूं लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दिया। अनियंत्रित होकर बाइक चला रहा पति ट्राली के पिछले पहिए के नीचे जा गिरा, जबकि पत्नी बाइक से दूर जा गिरी। पुलिस ने पति-पत्नी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। यहां पति को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर दूर ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़ चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुरानी बस्ती थाने के बनरही निवासी राजेन्द्र सोनकर (24) पुत्र रामकुमार मेहनत-मजदूरी करता था। वह दो भाइयों में छोटा था। बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी सरिता के साथ रविवार को भानपुर स्थित अपनी ससुराल गया था। रविवार को लौटते समय हादसे के शिकार हो गए। राजेन्द्र ट्रैक्टर-ट्राली के पिछले पहिए के नीचे आ गया, जबकि सरिता थोड़ी दूर छिटक कर सड़क पर जा गिरी।सूचना पर तत्काल पहुंचे प्रभारी थानेदार सुरेश कुमार, चौकी प्रभारी मनौरी सुभाष मौर्या टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल पति-पत्नी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी थानेदार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वाहन चालक को ट्रेस किया जा रहा है।

 

Back to top button