इस्राइल में रोज़गार का एक और मौका,रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू

निर्माण श्रमिकों को इस्राइल में रोज़गार का एक और मौका,रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू

लखनऊ

निर्माण कार्यों से जुड़े कुशल श्रमिकों को एक बार फिर इस्राइल में काम करने का मौका मिलेगा। भारत और इस्राइल के बीच हुए समझौते के तहत वहां जाने के इच्छुक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन सेवायोजन विभाग के संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर शुरू हो गया है। चयनित निर्माण श्रमिकों को प्रतिमाह 1,37,500 रुपये वेतनमान पर दो साल के लिए इस्राइल भेजा जाएगा। उन्हें बीमा कवर दिया जाएगा और वहां काम का अनुभव प्रमाण पत्र भी मिलेगा।

इस्राइल में रोजगार के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। उनके पास तीन साल की वैधता का पासपोर्ट और संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन साल के काम का अनुभव होना चाहिए। कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस्राइल जाने के इच्छुक श्रमिकों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए उनकी स्क्रीनिंग होगी। इसमें सफल होने वाले श्रमिकों को आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद इस्राइल की संस्था द्वारा व्यावसायिक कौशल परीक्षण आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षण में सफल श्रमिकों का पुलिस वैरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण करवा कर उन्हें इस्राइल भेजा जाएगा। पहले चरण में यूपी, हरियाणा और तेलंगाना के श्रमिकों का चयन किया गया था। यूपी से 9327 श्रमिकों को इस्राइल भेजा गया था।

 

Back to top button