जिला अस्पताल के एसआईसी डा.आलोक वर्मा का ट्रांसफर डॉ. सुरेश को मिली जिम्मेदारी
जिला अस्पताल के एसआईसी डा.आलोक वर्मा का ट्रांसफर डॉ. सुरेश को मिली जिम्मेदारी
उप्र बस्ती जिले में शासन ने जिला अस्पताल के प्रभारी एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा का ट्रांसफर कर दिया है। डॉ. आलोक वर्मा को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या मंडल के पद पर भेजा गया है। जिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक पद पर अयोध्या मंडल के जेडी डॉ. सुरेश चंद्र कौशल को तैनाती किया गया है। एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा का ट्रांसफर एमएलसी सुभाष यदुवंश के प्रतिनिधि के इलाज में हुई लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है।बताते चलें कि 10 जून की रात भाजपा के एमएलसी सुभाष यदुवंश के प्रतिनिधि संदीप यदुवंश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। ईएमओ ने फिजिशियन के लिए स्टेट कॉल लिखा, वह नहीं आए। रात 11.15 बजे संदीप यदुवंश के सहयोगी अस्पताल पहुंचे। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर एसआईसी को फोन किया। फोन नहीं उठने पर सीएमओ से मदद मांगी। सीएमओ ने वरिष्ठ अधिकारी होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया और कहा कि एसआईसी उनका भी फोन नहीं उठाते। जिला अस्पताल में हंगामा हुआ। स्टाफ नर्स ने मुकदमा दर्ज कराया। 12 घंटे अस्पताल की सेवाएं ठप रहीं। बाद में एडी हेल्थ के स्तर पर विभागीय जांच शुरू हुई।
डीएम ने एडीएम, सीएमओ और डीसीओ की तीन सदस्यीय टीम गठित किया है। वह भी एमएलसी के सहयोगी सूरज सिंह के प्रार्थना-पत्र पर जांच कर रही है। इसी बीच शासन ने डॉ. आलोक वर्मा को बस्ती से ट्रांसफर कर दिया है। उनका ट्रांसफर अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही और हंगामा से जोड़कर देखा जा रहा है।