नौकरी पाने वाला जेल में बंद था जीजा कर रहा था नौकरी एफआईआर दर्ज

नौकरी पाने वाला जेल में बंद था
जीजा कर रहा था नौकरी एफआईआर दर्ज

लखीमपुर खीरी । जालसाजी कर दूसरे युवक के स्थान पर तैनाती लेने वाले मोहम्मदी क्षेत्र के आउटसोर्सिंग कंप्यूटर सहायक और एक अन्य पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। तहसीलदार की जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर रजिस्ट्रार कानूनगो ने मुकदमा लिखाया है। आरोपी जिस युवक के नाम और स्थान पर काम कर रहा था, वह एक वर्ष से जेल में बंद है।दर्ज कराए मुकदमे में रजिस्ट्रार कानूनगो इलियास बेग ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 144 में गोला के पश्चिमी दीक्षिताना निवासी अंकुश वर्मा की आउटसोर्सिंग कंप्यूटर सहायक के पद पर तैनाती की गई थी। वह पिछले एक साल से जेल में बंद है। अंकुश का जीजा राहुल वर्मा गोला में बीआरसी पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात है।जांच में पता चला कि राहुल ने जमुनहा के नवनीत वर्मा को कूट रचित दस्तावेज से अंकुश की नौकरी हथियाने का आइडिया दिया। इसके बाद नवनीत के फर्जी दस्तावेज के जरिए अंकुश की जगह नौकरी कर ली। तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर रजिस्टर कानूनगो ने नवनीत कुमार और राहुल वर्मा पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

Back to top button