अयोध्या को जल्द मिलेगी मल्टी लेवल पार्किंग की सौगात

अयोध्या को जल्द मिलेगी मल्टी लेवल पार्किंग की सौगात

*- 2 मंजिल में होगी कार-बाइक पार्किंग, ओपेन रेस्टोरेंट की भी होगी सुविधा*

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर विवाद का हल निकलने के बाद अयोध्या में विकास कार्यों की गति तेज हो गयी है। योगी सरकार राम नगरी में विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता समय समय पर जाहिर करती रही है। वहीं अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) भी शहर में आधुनिक सुविधाओं वाले कॉम्प्लेक्स तैयार कराने में जी जान से जुटा हुआ है।

अमानीगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग के रूप में छह मंजिल वाले बिल्डिंग में चार फ्लोर पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है, इसमें कुल 78 दुकानें होंगी। वहीं दो मंजिलों पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी।

यहां चार पहिया और दो पहिया वाहन खड़े किये जा सकेंगे। निर्माण कार्य करा रहे एडीए के अवर अभियंता इंजीनियर प्रमोद कुमार ने बताया कि अमानीगंज के पास जलकल विभाग में निर्माण कार्य जनवरी 2022 से ही शुरू है। यहां एक मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य लगभग कंप्लीट हो चुका है, जिसकी लागत 12 करोड़ 67 लाख 66 हजार 671 रुपए है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा अधिकृत की गई जमीन 33 वर्ग मीटर है, जिसकी चौड़ाई 230 वर्ग मीटर हैं। इस मल्टी लेवल पार्किंग में चार पहिया वाहन की 20 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी। इसके अलावा 10 मोटरसाइकिल भी यहां पार्क हो सकेंगी। दुकानों की बात करें तो यहां टोटल 78 दुकानें बन रही हैं। इसमें किचन रेस्टोरेंट के अलावा एक ओपन रेस्टोरेंट का भी निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। प्रमोद कुमार के अनुसार इसका निर्माण कार्य लगभग 95 फीसदी पूरा हो चुका है।

Back to top button