बस्‍ती जिले में गैंगस्टर के पांच आरोपियों की 1.02 करोड़ की संपत्ति जब्त

अवैध शराब का धंधा करने और  लूट के मामले में गैंगस्टर के तहत हुई थी कार्रवाई

उप्र बस्ती पुलिस ने गिरोह बनाकर अवैध शराब का धंधा करने के वाले और लूट मामले में शामिल रहे पांच आरोपियों की एक करोड़ एक लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर लिया। इनमें दो मामला अवैध शराब बनाकर उसका धंधा करने और एक लूट के मामले में गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी।
परशुरामपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के सेवरा पट्टी गांव में 2020 में अवैध शराब बनाने के अड्डे पर छापेमारी की थी। जिसमें भारी मात्रा में शराब और उसे बनाने के उपकरण बरामद किए गए थे। इस मामले में सेवरापट्टी गांव के झगरू उर्फ लाल बहादुर , सुनील केवट, ओमप्रकाश व बंगाली उर्फ अमर को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई थी। छानबीन में पाया गया कि इन चारों ने अपराध से काफी संपत्ति अर्जित किया है। बुधवार को चारों की मिलाकर अनुमानित 82 लाख रूपये की संपत्ति जब्त की गई। इसी तरह परदेसी निवासी बरहपुर पांडेय को भी अवैध शराब बनाने के मामले में गैंगस्टर के तहत निरुद्ध किया गया था। उसकी अनुमानित 20 लाख रूपये की संपत्ति जब्त की गई।

जब्त करने की तीसरी कार्रवाई लूट और लूट की साजिश करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सौरभ सिंह निवासी सिरसहवा के विरुद्ध की गई। उसके खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस को उसकी संपत्ति तो नहीं मिली मगर उसके बैंक खाते में जमा एक हजार रुपये जब्त किया। एसएचओ रामेश्वर यादव ने बताया कि तीनों स्थानो से एक करोड़ एक लाख एक हजार की सम्पत्ति का जब्तीकरण किया गया है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार हरैया ऋषभ सिंह, प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर के अलावा उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, मुस्तफा सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button