आरोपी कुंदन के घर से मिली छह गत्ता अंग्रेजी शराब मुकदमा दर्ज

आरोपी कुंदन के घर से मिली छह गत्ता अंग्रेजी शराब मुकदमा दर्ज

पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद दिलाने की मांग

उप्र बस्ती जिले के गौर क्षेत्र में किशोरी संग गैंगरेप व हत्या की वारदात जिस मकान में अंजाम दिया गया था।, वहां से पुलिस ने छह गत्ता अंग्रेजी शराब बरामद की है। बुधवार को नए विवेचक एसएचओ परसरामपुर रामेश्वर घटनास्थल आरोपी कुंदन सिंह के मकान के पिछले हिस्से में टीम पहुंची तो शराब की खेप पर नजर पड़ी। मौके पर एसएचओ गौर राजकुमार पांडेय व आबकारी टीम पहुंच गई। आरोपी कुंदन सिंह के साथ फोटो वायरल होने के मामले में सिपाही सिल्लू जैसवाल को एसपी गोपाल कृष्ण ने लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस के अनुसार मकान से बरामद छह गत्तों में अंग्रेजी शराब का ट्रेटा पैक रखा गया था। आबकारी टीम ने बरामद शराब की सैम्पुलिंग की। थाना प्रभारी गौर की तहरीर पर आरोपी कुंदन सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस कायम कर लिया गया है। दूसरी तरफ पुलिस टीम को देख पीड़िता के परिजन भी पहुंच गए। आसपास के लोगों का कहना है कि यह मकान अय्याशी का अड्डा बन गया था। थाना प्रभारी गौर ने बताया कि सिपाही सिल्लू जैसवाल के कृत्य से छवि धूमिल हो रही थी। एसपी स्तर से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले में आईजी के निर्देश पर सीओ हर्रैया स्तर से भी विभागीय जांच की जा रही है। पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर गैंगरेप व हत्या की वारदात में पीड़िता के परिवार को रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश पर विवेचना ट्रांसफर कर एसएचओ परसरामपुर को सौंपी है। बुधवार की दोपहर एसएचओ परसरामपुर रामेश्वर यादव अपनी टीम के साथ पहले गौर थाने पहुंचे। विवेचना से मुकदमे की पत्रावली प्राप्त की।इसके बाद टीम घटनास्थल पर क्राइम सीन के आधार पर नक्शा तैयार किया। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि किशोरी को मृत घोषित करने वाले निजी चिकित्सक, मेडिकल संचालक, सब्जी विक्रेता से भी पूछताछ की। विवेचक रामेश्वर यादव ने बताया कि गुण-दोष के आधार पर घटना की निष्पक्ष विवेचना की जाएगी।

Back to top button