फरियादी को धमकाते हुए एसडीएम का वीडियो वायरल, डीएम ने जवाब तलब के बाद पद से हटाया

लखीमपुर खीरी।निघासन के एसडीएम राजेश कुमार के पास शिकायत लेकर गए फरियादी को धमकाते हुए एसडीएम का वीडिओ वायरल हो गया है। वायरल वीडिओ में एसडीएम द्वारा फरियादी को धमकाते हुए कहा जा रहा है कि तुम पर एफआईआर दर्ज करवा देंगे, बुद्धि सही हो जाएगी तुम्हारी। साथ ही एसडीएम ने फरियादी पर गुस्सा जताते हुए कहा कि तुमको 10-15 दिन के लिए जेल भेजवा देंगे। मामले में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम राजेश कुमार से जवाब तलब करने के बाद उन्हें निघासन से हटाकर गोला तहसील का एसडीएम न्यायिक बनाया है, जबकि उनके स्थान गोला के एसडीएम न्यायिक अश्विनी कुमार सिंह को निघासन का एसडीएम बनाया है।
तहसील निघासन के ग्राम खमरिया के मजरा झौव्वापुरवा निवासी बराती लाल अपने पट्टे की जमीन को भूमिधर कराने के लिए एसडीएम राजेश कुमार के पास अपनी फरियाद लेकर गया था, जहां पर एसडीएम ने फरियादी से बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर नाराजगी जताते हुए उसे धमकाना शुरू कर दिया। पहले एसडीएम ने कहा कि तुम पर एफआईआर दर्ज करवा देंगे, बुद्धि ठीक हो जाएगी तुम्हारी। इसके बाद फरियादी को 10-15 दिन के लिए जेल भेजने की धमकी भी दे डाली। इस वार्तालाप के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए निघासन एसडीएम राजेश कुमार से जवाब तलब किया, जिसके बाद उन्हें एसडीएम न्यायिक के पद पर गोला तहसील भेजा है। वहीं गोला के न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार सिंह को निघासन भेजा गया है।