पार्क में बैठकर शराब पीने से मना करने पर रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का खुलासा किया, दिल्ली के गीता कॉलोनी निवासी मलकीत सिंह स्टेलर जीवन सोसायटी के सामने पार्क में बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान रिटायर्ड अधिकारी ने उसे शराब पीने से मना किया और गाली गलौज कर पार्क से भगा दिया। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना वाले दिन घटनास्थल के आसपास 800 से अधिक नंबर के नंबर ट्रेसिंग किया। 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखी थी।