प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं छन्नूलाल मिश्र को ” लिफ्ट चेयर ” किया गया भेंट
वाराणसी। पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले ने कुसुम मोहले स्मृति सनातन न्यास की ओर से प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पं छन्नूलाल मिश्र को ” लिफ्ट चेयर ” प्रदान किया । श्री मोहले ने शनिवार को उनके विरदोपुर स्थित आवास पर जाकर लिफ्ट चेयर भेंट की। इस मौके पर उनकी पुत्री डॉ नम्रता मिश्रा और दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पं छन्नू लाल मिश्र पिछले कुछ दिनों से कमर की समस्या से पीड़ित हैं जिसके चलते उन्हें उठने बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । चिकित्सकों ने उन्हें लिफ्ट चेयर का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। इसके मद्देनजर श्री रामगोपाल मोहले ने सनातन न्यास की ओर सेउन्हें लिफ्ट चेयर प्रदान किया। रिमोट आधारित इस चेयर से उन्हें उठने बैठने और लेटने में असुविधा का सामना नहीं करना होगा , साथ ही एक विशेष प्रकार की फिजियोथेरेपी भी हो सकेगी।
पं छन्नू लाल मिश्र ने इस मौके पर श्री रामगोपाल मोहले और कुसुम मोहले स्मृति न्यास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन न्यास धर्म व सँस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ ही शास्त्रीय संगीत व उसके साधकों के लिए भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
उंन्होने न्यास की ओर से आगामी नवसंवत्सर का स्वागत व अभिनंदन करने के लिए उस दिन उदित होने वाले सूर्य को गंगा तट पर अर्ध्य देने के अभियान में शामिल होने की अपील काशीवासियों से की तथा उस दिन स्वयं भी उस कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लिया ।