छेड़छाड़ की शिकार पीड़ित महिला की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
महिला ने दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि 15 अगस्त की देर शाम को वह शौंच के लिए अपनी जेठानी के साथ खेत में गई थी।जब खेतों में देखा तो छुट्टा जानवर खेत में चर रहे थे। उनकी जेठानी जानवरों को भगाने लगी। इतने में गांव के ही तिलई ने आकर उसके साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ किया उसके कपड़े फाड़ दिये और अश्लील हरकत करते हुए खेत में पटक दिया। इसी बीच उनकी जेठानी आ गई और शोर मचाने पर जब लोग दौड़े तो वह धमकी देते हुए भाग निकले। जब वह अपने घर पहुंची तो तिलई, उनकी पत्नी और बेटी उनके घर पर आए और घर में घुसकर मारपीट किया। पीड़ित महिला की तहरीर पर मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पुराना मामला है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है,विवेचना की जा रही है।