Basti News:कुवैत भेजने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी केस दर्ज
Basti News:कुवैत भेजने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी केस दर्ज
कुवैत भेजने के नाम पर 1.70 लाख रुपये की ठगी केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के कोतवाली पुलिस ने कुवैत भेजने के नाम पर 1.70 लाख रुपये के गोलमाल के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। धोखाधड़ी सामने आने के बाद आरोपी ने पैसा वापस मांगने पर जानमाल की धमकी दी। कोतवाल चंदन कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
हरैया थाने के बड़हरकला निवासी पृथ्वीराज ने तहरीर देकर बताया है कि दो लोगों ने उन्हें कुवैत भेजने का भरोसा दिलाया और कहा कि इसके लिए 1.70 लाख रुपये का खर्चा है। आरोप है कि अप्रैल 2023 में कुवैत भेजने नाम पर नकद व ऑनलाइन माध्यम से पूरा भुगतान कर दिया। फर्जी पासपोर्ट बनाकर दे दिया और मुहर लगाने के लिए एयरपोर्ट पर भेज दिया। असलियत सामने आने के बाद पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी जांबाज अहमद निवासी बड़गो जगवो थाना दुधारा संतकबीरनगर और रामनसीब निवासी बडहरकला थाना हरैया के खिलाफ आईपीसी 420, 406 व 506 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हरैया थाने के बड़हरकला निवासी पृथ्वीराज ने तहरीर देकर बताया है कि दो लोगों ने उन्हें कुवैत भेजने का भरोसा दिलाया और कहा कि इसके लिए 1.70 लाख रुपये का खर्चा है। आरोप है कि अप्रैल 2023 में कुवैत भेजने नाम पर नकद व ऑनलाइन माध्यम से पूरा भुगतान कर दिया। फर्जी पासपोर्ट बनाकर दे दिया और मुहर लगाने के लिए एयरपोर्ट पर भेज दिया। असलियत सामने आने के बाद पैसा मांगा तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी जांबाज अहमद निवासी बड़गो जगवो थाना दुधारा संतकबीरनगर और रामनसीब निवासी बडहरकला थाना हरैया के खिलाफ आईपीसी 420, 406 व 506 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।