रिंग रोड और चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण होगा पूरा – सांसद हरीश द्विवेदी

रिंग रोड और चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण होगा पूरा - सांसद हरीश द्विवेदी

उप्र बस्ती जिले में सांसद हरीश द्विवेदी ने बजट पर कहा कि बजट किसी राज्य या जिले को केंद्रीत करते नहीं बनता है। बल्कि केंद्रीय बजट पूरे देश के लिए होता है। बस्ती जिले के लिए भी इस बार का बजट दो बड़ी परियोजना रिंग रोड और चौरासी कोसी परिक्रमा के पूर्ण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश का चौमुखी विकास हो रहा है। प्रस्तावित इनवेस्टर समिट से जिले में कल-कारखानों की श्रृंखला शुरू होगी। मेरा सपना बस्ती का पूर्ण विकास का है। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने पिछले साल 1138.72 करोड़ की लागत से बनने वाले 42 किमी लम्बे फोरलेन रिंग रोड पर अपनी मुहर लगाई थी। बताया कि प्रथम चरण में करीब 25 फीसदी रकम जारी हो गई है। शेष धनराशि भी इस बजट में जारी होगा। बताया कि रिंग रोड बनने से शहर को जाम से निजात मिलेगी, शहर का विस्तार होगा और रोजगार के हजारों अवसर उपलब्ध होंगे। वही प्रभु श्रीराम से जुड़े चौरासी कोसी परिक्रमा के निर्माण के लिए पूर्ण धनराशि का जारी होगा। जिस पर 4200 करोड़ खर्च होना है। करीब 250 किमी लम्बे इस परिक्रमा मार्ग का 47 किमी हिस्सा बस्ती में पड़ता है। परसरामपुर ब्लॉक के मखौड़ा धाम से इस मार्ग की शुरुआत होती है। इसके पूर्ण होने से अयोध्या की तरह बस्ती का भी विकास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button