Basti News:सहकारी समिति के क्रय केंद्र प्रभारी पर 31 लाख रूपये का गबन का आरोप केस दर्ज
Basti News:सहकारी समिति के क्रय केंद्र प्रभारी पर 31 लाख रूपये का गबन का आरोप केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के भितेहरा साधन सहकारी समिति लिमिटेड गनवरिया कला में 31 लाख लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में रुधौली पुलिस ने एडीओ कोऑपरेटिव नीरज कुमार कन्नौजिया की तहरीर पर क्रय केन्द्र प्रभारी विजय यादव के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एडीओ की तहरीर के मुताबिक वर्ष-2022-23 साधन सहकारी समिति भितेहरा, गनवरिया कला को गेहूं क्रय केन्द्र बनाया गया था। जिसमें विजय यादव को क्रय केन्द्र का प्रभारी नियुक्त किया गया था। विजय की ओर से क्षेत्र के 33 किसानों से 1500 क्विंटल गेहूं की खरीद ऑनलाइन की गई। इसकी वर्तमान में कीमत 2138.55 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कुल 32 लाख 83 हजार 395 रुपये की जगह सिर्फ डेढ़ लाख रुपये की जमा किया गया। शेष धनराशि 31 लाख 33 हजार 395 रुपया सरकारी कोष में जमा नहीं करके गबन कर लिया गया। मामला संज्ञान में आने पर क्रय केन्द्र प्रभारी के विरुद्ध एडीओ ने केस दर्ज कराया है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसएचओ दिनेश चन्द्र चौधरी ने बताया कि एडीओ कोऑपरेटिव की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।