अबैध खनन में लिप्त गाजियाबाद का गैंगेस्टर विपुल त्यागी बांदा मे गिरफ्तार
बांदा। एसपी बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने और अवैध खनन व परिवहन कर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना जसपुरा और पैलानी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त गाजियाबाद निवासी गैंग लीडर विपुल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है ।
आरोप है कि गाजियाबाद के रहने वाले अभियुक्त विपुल त्यागी ने बांदा जिले में मोरंग का अवैध खनन और परिवहन करके सरकार को भारी मात्रा में राजस्व की क्षति पहुंचायी है। इस सम्बन्ध में थाना पैलानी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में गैंगस्टर एक्ट के वांछित मुख्य अभियुक्त गैंग लीडर विपुल त्यागी को थाना पैलानी क्षेत्र के पैलानी डेरा तिराहे से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया ।