विश्व एड्स दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जनजागरूकता साइकिल रैली
वाराणसी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य रक्षा अधिकारी डॉ प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने संबोधित किया । चिकित्सा विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सिंह ने अतिथि के विशिष्ट रूप में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एचआईवी और एड्स के संक्रमण के विविध पक्षों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र के नेतृत्व में साइकिल यात्री राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से निकलकर छात्रावास रोड एल डी गेस्ट हाउस, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार, महिला महाविद्यालय चौराहा होते हुए चिकित्सा विज्ञान संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया । चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एसपी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया और एचआईवी एड्स के विविध पक्षों के बारे में जानकारी दी। तदुपरांत उन्होंने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को विदा किया । स्वयंसेवक गण विश्वविद्यालय के विभिन्न मार्गो से गुजर कर एड्स जागरूकता संदेश को जन जन तक पहुंचाते हुए काशी तमिल संगम कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के स्टॉल पर पहुंचे जहां एड्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अक्षिता एस मलिक और यश प्रताप सिंह को प्रथम, अनुष्का सिकरवार और अश्लेषा पांडे को द्वितीय पुरस्कार तथा सलोनी सिंह और सोनाक्षी यादव को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लाल जी ने स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।