आईएमए ने कोविड काल में जान गंवा चुके चिकित्सकों को दी श्रद्धांजलि

आईएमए ने कोविड काल में जान गंवा चुके चिकित्सकों को दी श्रद्धांजलि

डॉक्टरों को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित करने की मांग
उप्र बस्ती जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कोविड शहीद दिवस मनाया गया। कोविड काल में कोरोना से ग्रसित रोगियों की सेवा एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते अपनी जान गंवा चुके चिकित्सकों को श्रद्धांजलि दी गई। मांग किया कि डॉक्टरों को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के दो हजार से अधिक चिकित्सक देश में काल ग्रसित हो गए थे। आईएमए ने उन्हे कोविड शहीद का दर्जा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड काल में चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं स्वस्थ्य कर्मियों ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर जनहित एवं राष्ट्रहित में पूरे मनोयोग से कार्य किया था। आईएमए ने मोमबत्तियां जलाकर कोविड शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार, सचिव डॉ. रंगजी द्विवेदी, डॉ. एपीडी द्विवेदी, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. नवीन चौधरी, डॉ. पीके श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. एनके श्रीवास्तव, डॉ. एसके अरोरा, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, डॉ. अश्वनी सिंह, डॉ. एमके सिन्हा, डॉ. आरएन चौधरी, डॉ. अजय चौधरी, डॉ. एसपी चौधरी, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. बीपी त्रिपाठी, डॉ. मुश्ताक अहमद खान, डॉ. पीके चौधरी, डॉ. प्रमिला सिंह, डॉ. ऊषा सिंह, डॉ. शशि श्रीवास्तव, डॉ. पीएल मिश्रा, डॉ. कैप्टन एसीसी मिश्र आदि शामिल हुए।

Back to top button