स्वर्ण व्यवसायी के बेटे-भतीजे को मनबढ़ युवक ने पीटा, विरोध में थाना का घेराव
स्वर्ण व्यवसायी के बेटे-भतीजे को मनबढ़ युवक ने पीटा, विरोध में थाना का घेराव
उप्र बस्ती जिले में छावनी कस्बे में मनबढ़ युवक ने स्वर्ण व्यवसायी को मोबाइल पर धमकाने के बाद उसके बेटे और भतीजे को पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना कस्बे के रामजानकी मार्ग पर गुरुवार देर शाम की है। गंभीर रूप से घायल व्यापारी के बेटे को सीएचसी विक्रमजोत से जिला चिकित्सालय और फिर कैली मडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पीड़ित के मुताबिक रामजानकी तिराहे पर गुरुवार की शाम हुई मारपीट की घटना में अर्श कसौधन उर्फ सुमित, अपल कसौधन निवासी खानकला को मनबढ़ युवक ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अर्श को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना के बाद काफी संख्या में आक्रोशित व्यापारी छावनी थाने पर पहुंच गए। कड़ी कार्रवाई की बातकर थानाध्यक्ष ने समझाकर सबको वापस भेज दिया।
पीड़ित के मुताबिक रामजानकी तिराहे पर गुरुवार की शाम हुई मारपीट की घटना में अर्श कसौधन उर्फ सुमित, अपल कसौधन निवासी खानकला को मनबढ़ युवक ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल अर्श को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना के बाद काफी संख्या में आक्रोशित व्यापारी छावनी थाने पर पहुंच गए। कड़ी कार्रवाई की बातकर थानाध्यक्ष ने समझाकर सबको वापस भेज दिया।
थानाध्यक्ष छावनी सुभाष मौर्य ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ 151 सीआरपीसी में तत्काल कार्रवाई कर दी गई है। दोनों घायलों का मेडिकल कराकर केस दर्ज कर लिया गया है। अन्य आरोपित की भी तलाश की जा रही है।