भ्रामरी देवी मंदिर में 15 सौ भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन, तैयारी पूरी
सिलीगुड़ी: रविवार को सिलीगुड़ी होकर्स कॉर्नर के व्यापारियों की एक टीम भ्रामरी देवी मंदिर में 15 सौ भक्तों के बीच भंडारा का आयोजन करेगा। इसकी जानकारी देते हुए विजय लोहिया ने बताया की मां के आशीर्वाद से प्रत्येक वर्ष उनके चरणों में छोटा सा भेट चढाने का काम किया जाता है। इसमें खीर, महा प्रसाद खिचड़ी, सब्जी भक्तों के बीच वितरण किया जाएगा। इसके अलावा जलपाईगुड़ी की श्री श्री 51 पीठ माँ भ्रामरी देवी की वार्षिक पूजा के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नए मंदिर का भी उद्घाटन किया गया। मंदिर की विशेष पूजा अर्चना माघी पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुई। इस अवसर पर सदर ब्लॉक पंचायत समिति के अध्यक्ष विनय कुमार रॉय, एसजेडीए सदस्य कृष्णा दास, जिला परिषद शिक्षा एवं संस्कृति अधिकारी प्रणोइता दास, जलपाईगुड़ी कोतवाली पुलिस स्टेशन आईसी संजय दत्ता और कई अन्य लोग उपस्थित थे। उद्घाटन अवसर पर कृष्णा दास ने बताया कि इस पूजा और मेले का बजट 7 से 8 लाख रुपये है। उनका कहना है कि यह पैसा पूरी तरह से भक्तों द्वारा दान किया गया है।भक्तों का कहना है की मां के आशीष से लगातार यहां आने वाले भक्त की।मनोकामना पूरी होती है। रिपोर्ट अशोक झा