नरहरिया मोहल्ले में विवादित भूमि के टुकड़े को लेकर तनाव 28 लोगो पर कार्रवाई

नरहरिया मोहल्ले में विवादित भूमि के टुकड़े को लेकर तनाव 28 लोगो पर कार्रवाई

उप्र बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के नरहरिया मोहल्ले में ईदगाह और खलिहान की भूमि को लेकर दो पक्षों में तनाव बना हुआ है। एक पक्ष खलिहान तो दूसरा पक्ष उसे ईदगाह की जमीन बता रहा है। उसी जमीन पर रखे गए कुम्हारों का मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए पुआल को शनिवार की रात किसी शरारतीतत्व ने जला दिया था। इस घटना के बाद आक्रोशित हिन्दुवादी संगठन के नेता वहां पहुंचे और पुआल जलाने की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में 28 लोगों को चालान किया है।
एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक व सीओ सिटी विनय सिंह ने दोनो पक्षों से बात की और समझा-बुझा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा शबेबरात का त्योहार रविवार को बीत जाए तो उसके बाद संबंधित जमीन की पैमाइश करा दी जाएगी। इस पर दोनों पक्ष राजी बताए जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है। मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स पुरानी बस्ती थाने की ओर से तैनात कर दी गई है।
थाना अध्यक्ष पुरानी बस्ती ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के 14-14 लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान किया गया है। इन लोगों को पाबंद करते हुए इस शर्त पर छोड़ा गया है कि मौके की यथास्थिति बनी रहेगी। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी होती तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ईदगाह पक्ष ने चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने कहा कि पिछले समय में पैमाइश का प्रयास किया गया था। त्योहार के बीतने पर तत्काल नए सिरे से पैमाइश कराकर इस विवाद का निस्तारण कर दिया जाएगा। किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Back to top button