उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक दिए आवश्यक निर्देश

उप मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक दिए आवश्यक निर्देश

उप्र बस्ती जिले में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों से सड़क, बिजली व पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी हासिल की। मुख्यमंत्री के योजनाओं की समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों से नियमित रूप से मुलाकात करके योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दें। सभी परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कराएं। उन्होने कावड़ यात्रा के दौरान भदेश्वरनाथ मंदिर पर आधी रात को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर जेई के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होने 17 वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत प्रधानमंत्री का बधाई संदेश सौपा व सूचना बोर्ड वितरित किया।

कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि महिलाओं के प्रति अपराध में सख्त कार्रवाई करें। राजस्व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि न्यायालय का आदेश प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर भूमि की नपाई करा ली जाए। डीआईजी आरके भारद्वाज ने बताया कि पिछले छह माह में अपराधों में कमी आयी है। हत्या के मामले वर्क आउट किए गये हैं। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3.70 करोड़ रुपये की संपत‌ि जब्त की गई है। डिप्टी सीएम ने प्रत्येक रूट के सार्वजनिक स्थल पर टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान चिन्हित करने और वहां एक अधिकारी व दो सिपाही तैनात करने के निर्देश दिए।

कहा कि पेयजल की उपलब्धता शासन की सर्वोच्य प्राथमिकता है। इस संबंध में उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि एई और जेई के माध्यम से सभी संचालित परियोजनाओं का सत्यापन कराकर रिपोर्ट एक सप्ताह में डीएम को प्रस्तुत करें।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बरसात समाप्त होते ही सभी सड़के गड्ढामुक्त करवा दें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि नामांकन पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करवा दें। बीएसए ने बताया कि 1.39 लाख अभिभावको के खातों में डीबीटी के माध्यम से धन स्थानांतरित हो गया है। निराश्रित गोस्थल की समीक्षा करते हुए उन्होने सीबीओ को निर्देशित किया कि कोई भुगतान लंबित न रहे।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने अगले सप्ताह नए सीएमओ की तैनाती करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर राज्यमंत्री खाद्य एवं आपूर्ति सतीश शर्मा, सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, महेंद्रनाथ यादव, राजेंद्र चौधरी, दूधराम, कविंद्र उर्फ अतुल चौधरी, एमएलसी सुभाष यदुवंश, महेश शुक्ला, मंडलायुक्त गोविंदराजू एनएस, डीएम प्रियंका निरंजन, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, जिला पंचायत के एएमए विकास मिश्र, पीडी कमलेश सोनी, प्रभारी सीएमओ डॉ. एके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button