बस्ती में रास्ते के विवाद को लेकर भाई की हत्या

बस्ती में रास्ते के विवाद को लेकर भाई की हत्या

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चिलवनिया गांव में बुधवार को रास्ते के विवाद में सगे भाई की पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चिलवनिया गांव निवासी रामप्रवेश सिंह और उनके भाई राजमणि सिंह के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह रास्ते को लेकर रामप्रवेश से राजमणि व उनके बेटों की कहासुनी हो गई। बात बढ़ गई और दोनों पक्ष लाठी-डंडा लेकर आपस में भिड़ गए। राजमणि व उनके बेटों ने लाठियों से रामप्रवेश और उनके परिवार के सदस्यों को पीट दिया। रामप्रवेश और उनके परिवार के छह लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में रामप्रवेश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीओ रुधौली सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि रामप्रवेश की पत्नी सरोज सिंह की तहरीर पर राजमणि सिंह समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं।

Back to top button