प्रयागराज के एक वार्ड में बैनर टांग वोट बहिष्कार का ऐलान
*मूलभूत सुविधाओं वंचित है वार्ड 100 के मोहल्ले वासी*
बैनर टांग वोट का किया बहिष्कार
प्रयागराज ।अतरसुयाई स्थित वार्ड नंबर 100 रानी मंडी इलाके में एक बंद गली मोहल्ला है। इस मोहल्ले में रहने वाले लोग कई सालों से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में इनका गुस्सा फूड पड़ा है। मोहल्ले वासियों ने चुनाव बहिष्कार का बैनर लगाते हुए वोट न देने की कसम खाई है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि कई सालों से इस गली में ना तो नाली बनी है। ना सीवर लाइन बिछी है। और पानी की भी समस्या है। सीवर, वॉटर टैक्स हम लोग देते हैं। फिर भी कोई सुविधा नहीं मिल रही है। पार्षद परवेज अख्तर अंसारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि प्रस्ताव जा चुका है महाकुंभ को देखते हुए और जल्द ही गली का निर्माण होगा आचार संहिता लगने के कारण काम अभी रूका हुआ है ।गली भी टूटी फूटी पड़ी हुई है मोहल्ले वासियों का कहना है कि जब तक इस गली का निर्माण नहीं होगा सुविधा नहीं मिलेगी तब तक वोट नहीं डालेगा कोई भी मोहल्ले के लोग। रवि शंकर विश्वकर्मा ,नीरज कसेरा ,चंदन कसेरा ,रामू गुप्ता, रितु केसरवानी, राम जानकी गुप्ता ,लोगों ने अपनी बात रखी