सीएम योगी के निर्देश पर आईएएस अफसर देवी शरण उपाध्याय सस्पेंड

*लखनऊ – आईएएस अफसर देवी शरण उपाध्याय सस्पेंड किये गए

पट्टों के आवंटन में अनियमितता सामने आने पर कार्रवाई, सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी, अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को बहाल किया था, पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप, प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था, वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी देवी शरण उपाध्याय, मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया, निलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबंध रहेंगे

Back to top button