असम पहुंचे पीएम मोदी, हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय असम के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम शुक्रवार की शाम तेजपुर पहुंचे। इस बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि, “प्रधानमंत्री शुक्रवार की रात काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बिताएंगे यूनेस्को विरासत स्थल का दौरा करेंगे अगली सुबह वहां सफारी करेंगे। जहां वह पुलिस गेस्ट हाउस में रात को ठहरेंगे। वहीं 9 मार्च को करीब सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पीएम मोदी पार्क जाएंगे। जहां वह करीब दो घंटे तक टाइगर सफारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर 7 से 9 मार्च तक कोहोरा के काजीरंगा रेंज में जीप और हाथी सफारी आम जनता के लिए बंद रहेगी।
इस दौरान पीएम मोदी करीब 18 हजार करोड़ रुपए के परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए गए 5.5 लाख से अधिक घरों के लिए गृह प्रवेश समारोह भी करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दौरे के दौरान कई परियोजना का उद्घाटन करेंगे। जिनमें बरौनी से गुवाहाटी तक 3,992 करोड़ रुपए की पाइपलाइन परियोजना भी शामिल है. वहीं पीएम मोदी 768 करोड़ रुपये की लागत से डिगबोई रिफाइनरी के 0.65 मिलियन मीट्रिक टन से 1 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही 510 करोड़ रुपये की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन मीट्रिक टन से 1.2 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button