ज्ञानवापी में कडी सुरक्षा के बीच एएसआई सर्वे शुरू

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मौजूद  ज्ञानवापी मस्जिद का पुरातत्व सर्वे प्रारम्भ हो गया। सर्वे की कार्रवाई ज्ञानवापी परिसर के वैरीकेटेड एरिया में आरंभ हुई।सभी वादिनी और वादियों के एक-एक अधिवक्ता इस कार्यवाही में सम्मिलित हैं।
एएसआई की 30 सदस्यीय टीम दिल्ली, पटना और आगरा से रविवार देर रात बनारस पहुंच गई थी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि ज्ञानवापी में कडी सुरक्षा के बीच एएसआई सर्वे शुरू। एएसआई की 30 सदस्यीय टीम ने चार जगहों पर एक साथ सर्वे शुरू किया। जांच में मशीन का भी प्रयोग। वादिनी महिलाएं और उनके वकील मौजूद।

Back to top button