बस्ती जिले में 1482 मतदान केंद्रों पर 18.95 लाख मतदाता 25 मई को डालेंगे वोट
बस्ती जिले में 1482 मतदान केंद्रों पर 18.95 लाख मतदाता 25 मई को डालेंगे वोट
उप्र बस्ती जिले में सामान्य लोकसभा चुनाव में बस्ती सीट पर 18,95052 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 10 लाख सात हजार 687 पुरुष और आठ लाख 87 हजार 269 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 96 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। यह सभी जिले के 1482 मतदान केंद्रों पर बने 2151 बूथों पर वोट डालेंगे। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अंद्रा वामसी ने दी।
डीएम अंद्रा वामसी ने बताया कि 24 घंटे में सभी प्रकार के चुनावी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि को हटाने का निर्देश दिया गया है। अब बगैर निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लिए कोई भी प्रचार सामग्री नहीं लगाई जा सकती है। जिसको लेकर रविवार को दोपहर 12 बजे सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है।
बस्ती लोकसभा सीट की स्थानीय अधिसूचना 29 अप्रैल को लगेगी, 25 मई को मतदान और चार जून को मतगणना होगी। बस्ती में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
चुनाव कराने के लिए 126 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 16 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात हैं। इनके साथ 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और पांच जोनल मजिस्ट्रेट रिजर्व के रूप में लगाए गए हैं। सभी का प्रशिक्षण करा दिया गया है। इन्हें अपने-अपने बूथों के भ्रमण का निर्देश दिया गया है। आरओ व एआरओ को निर्देश दिया गया है कि वह क्रिटिकल और वर्नेरेबल बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंध करें।
डीएम ने बताया कि स्टैटिक टीम, प्लाइंग स्क्वायड टीम और आय-व्यय टीमों का गठन हो गया है। सभी को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण भी दिला दिया गया है। बस्ती में पांच मई को बस्ती में पर्यवेक्षकों के पहुंचने की संभावना है। ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। दूसरा रेंडमाइजेशन निर्धारित समय पर होगा। स्ट्रांग रूम मंडी परिषद को बनाया गया है। डीएम ने कहा कि चुनाव को पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा। इसके साथ कोई समझौता नहीं होगा।