सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना क्षेत्र में मिला तीन जिंदा बम, सीआइडी जांच में जुटी

सिलीगुड़ी: भक्ति नगर थाना अंतर्गत खोलाईचंद फाफरी इलाके से मंगलवार को एक साथ तीन देशी बम बरामद होने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने एक बैग में तीन देशी बम देखा।इसकी सूचना भक्ति नगर थाने की पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को अपने घेरे में लिया। इसके बाद सीआईडी बम स्क्वायड को खबर दी गई। सूचना पाकर सीआईडी बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और बमों को अपने कब्जे में लिया। बाद में बम स्क्वायड की टीम ने तोड़ीबाड़ी नदी किनारे ले जाकर निष्क्रिय कर दिया। बम मिलने के बाद पुलिस हाई अलर्ट हो गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है की यह बम कहा से और कौन लाकर रखा था। जिस जगह बम पाया गया है यह जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र और पुलिस कमिश्नर का क्षेत्र है।
यह क्षेत्र नगर निगम सिलीगुड़ी का अहम हिस्सा है। चुनावी प्रक्रिया में यह हिंसा के लिए हमेशा चर्चा में रहता है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button