गांव -गांव आम आदमी को चुनाव के लिए पाबंद करना गलत
अधिवक्ताओं के संवाद में उठा प्रशासन के भय का मुद्दा
गोंडा।शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा षर्मा के निर्देश सीआरओ महेश प्रकाश ने स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिवक्ताओं से जनसंवाद किया। एडीएम चंद्रशेखर ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अधिवक्ता दीनानाथ त्रिपाठी ने कहा कि संसदीय चुनाव में आम लोगों की ललक कम होती है, वहीं प्रधान के चुनाव में गुटबाजी के आधार पर पुलिस पचास लोगो को पाबंद करती है तो एक आदमी का एक हजार खर्चा बढ जाता है । वास्तव में गांव में एक या दो लोग संसदीय चुनाव में दिलचस्पी रखते है और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को पाबंद किया जाए। आम लोगो को पाबंद करने से भय पैदा होता है जिससे खुलकर मतदान नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता का सम्मान व गुंडों पर कार्रवाई की जानी चाहिए, भाइयों के विवाद में लोग पाबंद कर दिये जाते हैं। इस मौके पर अधिवक्तागण उपस्थित रहे।