अगर आप बिना पैसा कराना चाहते है स्वास्थ्य जांच, आज मौका है आपके पास

सिलीगुड़ी: जी हां अगर आप अपने स्वास्थ्य का जांच बिना पैसे का कराना चाहते है तो आज आपके लिए अच्छा मौका है। इतना ही नहीं जो लोग रक्तदान कर दूसरे को जीवनदान देना चाहते है उसके लिए भी अच्छा मौका है। भगवती एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, भाभी मां आटा और मयूर स्कूल के निदेशक विमल डालमिया की ओर से यह व्यवस्था की गई है। वे मां रत्नी देवी की स्मृति में आगामी 4 मई यानि शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे है। उन्होंने कहा कि ऐ मां तेरी सूरत से अलग भगवान की सूरत क्या होगी ‘… इस गीत की पंक्तियां जब जेहन में गूंजती हैं तो मन में उस वक्त की याद दिला देता है हम सब ने ममता और दुलार से भरी एक प्यारी सी मुस्कान के साथ पुचकारती मां को ही देखा होगा। आयोजन पाथरघाटा स्थित भगवती प्राइवेट लिमिटेड के निकट किया जायेगा। इसके आयोजन में लायंस कल्ब ऑफ़ यूनाइटेड चेप्टर के सौजन्य से संपन्न कराया जाएगा। इस शिविर में रक्तदान के अलावा दांतों, आखों और शारीरिक जांच की जाएगी। इसके माध्यम से क्षेत्र के बस्ती में रहने वाले परिवार को स्वास्थ्य संबंधित सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
रक्तदान के फायदे: रक्तदान एक त्वरित और सरल प्रक्रिया है, जो आपात स्थिति में किसी मरीज की जान बचाने में काफी मददगार होती है। बहुत कम लोगों को पता है कि यदि आप निश्चित अंतराल के बाद लगातार रक्तदान करते हैं तो हार्ट अटैक का खतरा 80 फीसदी तक कम कर सकते हैं।
खून में कम हो जाता है कोलेस्ट्रॉल
यदि हम नियमित तौर पर ब्लड डोनेट करते हैं तो खून में चिपचिपाहट कम हो जाती है। खून में यह चिपचिपाहट कोलेस्ट्रॉल के कारण होती है। शरीर में जब कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है तो हार्ट अटैक का खतरा भी बढ़ जाता है। जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो शरीर में रक्त कोशिकाओं के निर्माण की प्रक्रिया 30 दिनों में फिर से पूरी होती है। ऐसे में रक्तदान से शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होता है और शरीर में नया खून बनता है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button