ललितपुर के एक गांव ने 100 प्रतिशत वोटिंग करके रचा इतिहास
ललितपुर जिले के एक गांव ने लोकसभा के इस चुनाव मे इतिहास रच दिया। इस गांव के एक बूथ मे कुल 357 वोट थे। जिनमे 356 वोट पड चुके थे। बीएलओ की रिपोर्ट के मुताबिक यहां का एक वोटर बेंगलुरु में था। ललितपुर डीएम ने उस मतदाता का फ्लाइट टिकट बंगलुरु से भोपाल का 18000/ रुपए में बनवाया । भोपाल से सरकारी गाड़ी से गांव के इस अंतिम मतदाता को गांव के बूथ तक लाकर उसका वोट दोपहर 1.00 बजे वोट डलवाकर मतदान के संपूर्ण समाप्ति की घोषणा कर दी गई। आने जाने का फ्लाइट का किराया डीएम ने वहन किया।
डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में यहां के 3 बूथों (सौल्दा, बन्हौरीनागल,और बुदनी नाराहट) मे 100% मतदान हुआ है। बुदनी नाराहट और बन्हौरी नागल बूथ पर 100 फीसदी मतदान होने के बाद पाया गया कि सौल्दा बूथ का एक मतदाता बंगलुरु मे है। अगर उसका भी वोट पड जाये तो गांव के तीनो बूथों मे 100 प्रतिशत वोटिंग का रिकार्ड कायम हो सकता है। यहां हर वर्ग के मतदाताओं ने पूरे जोश के साथ निरंतर मतदान किया है। डीएम को यह बात जंच गयी। उन्होने फौरन उस मतदाता से बात की और खुद के पैसों से उसका फ्लाइट का टिकट बुक करा दिया। उसने गांव आकर अपना वोट डाला। रिकॉर्ड मतदान करने वाले इस गांव की उपलब्धि पर आयुक्त ने सराहना की है।