सरयू नदी में उतराया मिला युवती का शव

सरयू नदी में उतराया मिला युवती का शव

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया-चांदपुर तटबंध पर स्थित खजांचीपुर गांव के निकट सुबह सात बजे के करीब सरयू नदी में ठोकर के पास एक युवती का उतराया देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पहचान न हो पाने की वजह से शव को मर्चरी में रखवाया गया है। शुक्रवार की सुबह टहलने निकले खजांचीपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने सरयू नदी में एक शव उतरता देखा। जिसकी सूचना फौरन पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चौकीदारों के सहयोग से नदी से शव को बाहर निकलवाया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय ने बताया शव करीब 20 दिन पुराना लग रहा है। शव लगभग 25 वर्ष की किसी महिला का लग रहा है। शव काफी सड़ चुका है। लाल रंग की कुर्ती तथा काले रंग का पैंट पहना हुआ है। उसके जेब से कुछ दवाइयां व चश्मा तथा दाहिने हाथ में ॐ का निशान बना है और कलावा भी पहने हुई है। पैर में काले रंग का धागा भी है।

Back to top button