उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में स्वामी राघवाचार्य महाराज ने किया श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ
उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में स्वामी राघवाचार्य महाराज ने किया श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ
उप्र बस्ती जिले में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में बुद्धवार को आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुभारंभ हुआ। पहले दिन कलश शोभा यात्रा जीआईसी से प्रारम्भ होकर स्कूल परिसर तक गई। कलश यात्रा को जगह-जगह फूलो की वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल रही। यात्रा में श्रीराम दरबार एवं राधा कृष्ण की झांकी सजाई गयी थी। कथावाचक स्वामी राघवाचार्य महाराज ने कथा का शुभराम्भ किया गया।कहा की भागवत कथा कर्म योग की शिक्षानीति देती है। कर्म के अनुसार ही मनुष्य को फल मिलता है उन्होंने कहा की किया गया परोपकार कभी व्यर्थ नहीं जाता है। कथा के मुख्य यजमान धीरेन्द्र शुक्ल एवं बाग्श्वेरी शुक्ला रहे। इस मौके पर डा० राजन शुक्ला,विनय शुक्ला, संतोष श्रीवास्तव, जगदीश मिश्रा , नरेन्द्र सिंह , संतोष सिंह ,महेश शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।