बिहार पुलिस ने डकैती, दुष्कर्म के आरोप एक को किया गिरफ्तार दो फरार
बिहार पुलिस ने डकैती, दुष्कर्म के आरोप एक को किया गिरफ्तार दो फरार

उप्र बस्ती जिले में तीन दिनों से डेरा डाले बिहार प्रांत के नवादा जिले की थाली थाने की पुलिस ने डकैती, दुष्कर्म, अश्लील हरकत सहित अन्य मामलों में वांछित लालगंज थाने के सेल्हरा निवासी अजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य आरोपियों की उन्हें तलाश थी लेकिन वे नहीं पकड़े जा सके। बृहस्पतिवार रात कलवारी थाने के टांडा पुल के पास से आरोपी अजीत चौधरी को गिरफ्तार किया गया। उस पर गोविंदपुुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक आश्रम में साध्वियों का यौन शोषण करने, आश्रम की संपति लूटपाट आदि का आरोप है।कलवारी थाने के एसओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाली थाने के एसएचओ विश्वास भंजन ने गिरफ्तारी की लिखित सूचना देकर आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए अपने साथ ले गए। वहां के नवादा जिले के गोविंदपुर थाने में अप्रैल 2018 में लालगंज थाने के सेल्हरा निवासी सगे भाई कल्पनाथ चौधरी, गिरिजा शंकर चौधरी और अजीत चौधरी समेत अन्य के विरुद्घ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। गोविंदपुर की पुलिस ने मामले में काफी लीपापोती की। नवादा पुलिस ने 2021 में तीनों आरोपियों के घर की कुर्की भी कर लिया था मगर तीनों इसके बावजूद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए।
जिसे लेकर पीड़ित पक्ष ने पटना हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी नवादा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को तलब कर लिया। इसके बाद एसपी नवादा ने थाली थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीम बनाकर लालगंज थाने के सेल्हरा निवासी आरोपी अजीत चौधरी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यहां भेजा था।