बैंक मैनेजर समेत दो पर मुकदमा दर्ज
बैंक मैनेजर समेत दो पर मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में छावनी पुलिस ने सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर बैंक से पैसा निकालने के आरोप में एसबीआई मैनेजर समेत दो पर केस दर्ज किया है। इसी थाने के देवखाल बबुआ निवासी सरिता पुत्री शिवकुमार ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके गांव के मुख्तार अली ने सादे कागज पर उनका हस्ताक्षर बनवा लिया। इसके बाद उनके खाते एसबीआई छावनी स्थित बैंक खाते से एक लाख 38 हजार 378 रुपये निकाल लिया। उन्होंने बैंक मैनेजर पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।