बस्ती जिले के परिषदीय स्कूल में किताब नही पढ़ पाई छात्रा तो सहायक अध्यापिका सस्पेंड

बस्ती जिले के परिषदीय स्कूल में किताब नही पढ़ पाई छात्रा तो सहायक अध्यापिका सस्पेंड

उप्र बस्ती जिले में शिक्षा की गुणवत्ता खराब मिलने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई प्रशासन ने शुरु कर दी है। लापरवाह शिक्षिका को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया। डीएम प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को सदर ब्लॉक के पूमा. विद्यालय समसपुर का जायजा लिया। यहां पर छात्रा से किताब पढ़ने को कहा तो छात्रा अपनी किताब नहीं पढ़ सकी। इस पर खफा डीएम ने टीचर को डांट पिलाई और बीएसए को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। यहां पर तैनात सहायक अघ्यापिका शारदा देवी को निलंबित कर दिया। इसी परिसर में चल प्रावि में रजिस्ट्रेशन और बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर प्रभारी हेडमास्टर ऊषा सिंह और शिक्षामित्र सविता शर्मा को कड़ी चेतावनी दी गई है। डीएम ने एक माह का मौका देते हुए कहा कि विद्यालय में नए बच्चों का पंजीकरण किया जाए। साथ ही पढ़ाई की गुणवत्ता बने। अन्यथा कार्रवाई होगी। पंजीकरण न करने और पढ़ाई गुणवत्ता नहीं रखने वाले अध्यापकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश डीएम ने बीएसए को दिया है।
बीएसए अनूप कुमार दो दिनों बाद गुरुवार को जब कार्रवाई के बाबत पूछा गया तो उन्होंने आनन-फानन में एक टीचर को सस्पेंड किया और दूसरे प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र को कड़ी चेतावनी जारी की

Back to top button