Basti News:बस्ती पहुंचने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने ‘अमृत भारत’ ट्रेन का किया स्वागत

Basti News:बस्ती पहुंचने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने ‘अमृत भारत’ ट्रेन का किया स्वागत

उप्र बस्ती जिले में अयोध्या धाम से चलकर शनिवार दोपहर बस्ती रेलवे स्टेशन पहुंची 15557 अप ‘अमृत भारत’ ट्रेन का स्वागत सांसद हरीश द्विवेदी, जिला प्रशासन के अधिकारियों और रेलवे के आला अधिकारियों ने किया। इस ट्रेन से अयोध्या धाम और जनकपुरी का सफर आसान हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। अयोध्या से चलकर यह ट्रेन मनकापुर होते हुए लगभग एक घंटे विलम्ब से दोपहर लगभग दो बजे बस्ती पहुंची। रेलवे स्टेशन पर तीन मिनट रुकने के बाद ट्रेन दरभंगा, बिहार के लिए रवाना हो गई। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन दिल्ली व दरभंगा के बीच चलाई जाएगी।
अमृत भारत पुश एंड पुल ट्रेन में आगे व पीछे दोनों ओर इंजन लगा है। इससे यात्रियों को सफर के दौरान झटके का अहसास नहीं होता है। 22 कोच की इस ट्रेन में जनरल के 10 तथा स्लीपर के 12 कोच लगे हैं। शनिवार को बस्ती से किसी ने इस ट्रेन पर रिजर्वेशन नहीं कराया। इसका किराया सामान्य ट्रेन की तरह ही है।
डीएम अंदा वामसी, एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद, सदर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव,रामनगर ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह,सांऊघाट ब्लाक प्रमुख अ​भिषेक कुमार सीनियर डीसीएम आशुतोष गुप्ता, एडीआरएम विक्रम कुमार, टीआई एएम त्रिपाठी, एई गोंडा प्रियांजुल शुक्ला, डीसीएम अनुज सिंह, एसीएम शंखवार, डीसीआई विशाल श्रीवास्तव, आरपी पांडेय, एसपी सिंह, डीसीआई मिर्जा हासिब बेग बलरामपुर, स्टेशन अधीक्षक नसीम अहमद, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक शमीम अहमद, मनमोहन श्रीवास्तव, राजेंद्र सोनकर, अमरनाथ चौरसिया, प्रमोद कन्नौजिया, ताड़क जायसवाल, चुनमुन लाल, आरपीएफ, जीआरपी व रेलवे का स्टॉफ मौजूद रहा।

Back to top button